मेले में आए युवक की गोलियां बरसाकर हत्या - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, April 13, 2019

मेले में आए युवक की गोलियां बरसाकर हत्या


मेले में आए युवक की गोलियां बरसाकर हत्या

सरधना के भलसोना गांव में शुक्रवार रात लगे मां शाकुंभरी देवी के मेले में गाजियाबाद के युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे दोस्तों का पुराना विवाद सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गांव भलसोना निवासी जोगेंद्र पुत्र मक्खन का भांजा अंकित (23) पुत्र मित्रसैन भोजपुुर क्षेत्र के सैदपुर गांव का रहने वाला था। जिसकी गांव भलसोना निवासी सन्नी पुत्र ओमबीर के साथ गहरी दोस्ती थी। जो किसी बात को लेकर दुश्मनी में बदल गई। पुलिस ने बताया कि सन्नी किसी मामले में जेल गया था तो अंकित उसकी मिलाई भी करके आया था। लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे की जान की दुश्मन बन गए थे। कुछ समय पहले भी दोनों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई थी। जिसको लेकर गांव में पंचायत ने इस मामले को निपटाया था।

No comments:

Post a Comment