चलने से पहले ही खुलने लगीं सीवर जेटिंग मशीनें - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, April 6, 2019

चलने से पहले ही खुलने लगीं सीवर जेटिंग मशीनें


चलने से पहले ही खुलने लगीं सीवर जेटिंग मशीनें

सात माह पहले खरीदी गईं सीवर जेटिंग मशीनें सड़क पर उतरने से पहले ही खुलने लगी हैं। छह माह बाद गाड़ियां सहारनपुर से बनकर लौट तो आईं, लेकिन छीपीटैंक पहुंचते ही मैकेनिकों ने गाड़ियों को खोलना शुरू कर दिया। दिनभर सीवर जेटिंग मशीनों को ठीक किया गया। हालांकि जलकल के अधिकारी इसे मशीनों की टेस्टिंग बताते रहे।
नगर निगम ने शहर की सीवर व्यवस्था को सुधारने के लिए बीते साल अगस्त माह में छह वाहन खरीदे थे। सभी पर सीवर जेटिंग सिस्टम असेंबल करने के लिए सहारनपुर भेजा था। इनकी खरीद पर पौने दो करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है। दो माह में गाड़ी तैयार होकर आनी थी, लेकिन छह माह बाद मशीनें मेरठ पहुंची हैं। सहारनपुर से छीपीटैंक पहुंची सीवर जेटिंग मशीनों की दिनभर रिपेयरिंग चली। पांच-छह मैकेनिक गाड़ियों को ठीक करने में जुटे रहे। ऐसे में मशीनों की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।...

No comments:

Post a Comment