वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का नाम 'वीर चक्र' के लिए किया प्रस्तावित - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, April 21, 2019

वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का नाम 'वीर चक्र' के लिए किया प्रस्तावित


वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का नाम 'वीर चक्र' के लिए किया प्रस्तावित

पाकिस्तान के खिलाफ अदम्य साहस दिखाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के लिए भारतीय वायुसेना ने युद्धकालीन वीरता पुरस्कार 'वीर चक्र' के लिए उनका नाम का प्रस्ताव किया है। इसके साथ ही विंग कमांडर वर्थमान का श्रीनगर एयरबेस से बाहर ट्रांसफर कर दिया है। 
अभिनंदन वर्थमान के लिए 'वीर चक्र' की सिफारिश एयरफोर्स मुख्यालय पहुंच गई है, वहां तय किया जाएगा और सरकार द्वारा मंजूरी दी जाएगी। फिर अगर वहां से बात आगे बढ़ती है तो 'वीर चक्र' या जो भी मेडल तय होगा उसकी घोषणा 15 अगस्त को की जाएगी।
उधर, वायु सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का श्रीनगर एयरबेस से बाहर ट्रांसफर कर दिया है। कश्मीर घाटी में उनकी सुरक्षा की चिंताओं को लेकर ये फैसला किया गया है। उन्हें पश्चिमी क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण एयरबेस में तैनात किया गया है। नई पोस्टिंग भी एक फाइटर बेस है और यदि अधिकारी को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी जाती है, तो वह अपने उड़ान कर्तव्यों को जारी रखने में सक्षम होंगे।

No comments:

Post a Comment