एक माह तक बैराज पुल से नहीं गुजरेंगे बड़े वाहन, छोटे वाहनों को निकाला जाएगा धीमी गति से - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, April 21, 2019

एक माह तक बैराज पुल से नहीं गुजरेंगे बड़े वाहन, छोटे वाहनों को निकाला जाएगा धीमी गति से


एक माह तक बैराज पुल से नहीं गुजरेंगे बड़े वाहन, छोटे वाहनों को निकाला जाएगा धीमी गति से

दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर गंगा बैराज के क्षतिग्रस्त हुए पुल पर एक माह तक भारी वाहन नहीं दौड़ पाएंगे। पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने में एक माह लगेगा। डीएम के साथ शनिवार को एनएच मेरठ की टीम ने एक्सपर्ट की टीम को लेकर मौके पर जांच की। इस दौरान उन्होंने पाया की पुल का बॉल बोरिंग जाम हो गया है और बीम भी झुक गया है।
शुक्रवार को गंगा बैराज के पुल के गेट नंबर 14 पर करीब डेढ़ मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसे लेकर लोगों में हलचल मची रही। पुल से होकर दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, मुजफ्फरनगर, पंजाब, हरिद्वार, पौड़ी, कोटद्वार वाहन जाते हैं। यह पुल उत्तराखंड को जोड़ता है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद अफसरों में खलबली मच गई। शनिवार की सुबह करीब दस बजे डीएम सुजीत कुमार, एनएचएआई मेरठ की टीम, नोएडा की एक्सपर्ट टीम सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

No comments:

Post a Comment