यूपी: युवक की जिंदा जलकर मौत, एक बुरी तरह झुलसा, ऐसे बची चार लोगों की जान - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, April 21, 2019

यूपी: युवक की जिंदा जलकर मौत, एक बुरी तरह झुलसा, ऐसे बची चार लोगों की जान


यूपी: युवक की जिंदा जलकर मौत, एक बुरी तरह झुलसा, ऐसे बची चार लोगों की जान

बिजनौर जनपद के गांव आसफाबाद चमन में मैक्स वाहन में रखी बैंडबाजे की ठेली हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गई। जिससे ठेली में करंट उतर आया और उसमें आग लग गई। मैक्स वाहन में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन एक युवक वाहन में ही फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक बुरी तरह से झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसडीएम, सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव आसफाबाद चमन में एक व्यक्ति की पुत्री की ठाकुरद्वारा से बरात आई थी। जिसमें बैंड बाजे वाले भी मैक्स वाहन में लादकर बैंडबाजे की ठेली लाए थे। वाहन में बैंडबाजे की ठेली के अलावा पांच लोग सवार थे। वाहन ने जैसे ही गांव आसफाबाद चमन में प्रवेश किया तो ठेली ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन के तारों की चपेट में गई। ठेली के तारों से टकराते ही जबरदस्त शार्ट सर्किट हुआ और वाहन में आग लग गई। वाहन में सवार लोगों ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई, लेकिन वाहन में आगे बैठा ठाकुरद्वारा के सुरजननगर निवासी बंटी (30) पुत्र नंदू वाहन से नहीं निकल सका।

No comments:

Post a Comment