संभलकर निकलें, आज आफत का जाम - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, April 15, 2019

संभलकर निकलें, आज आफत का जाम


संभलकर निकलें, आज आफत का जाम

आज सोमवार को शहर में संभलकर निकलें। आज होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती होगा। हालांकि यदि ट्रैफिक पुलिस का मैनेजमेंट सही रहे तो शहर में जाम नहीं लगेगा।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। करीब 49 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। ट्रैफिक पुलिस की मानें तो इन परीक्षार्थियों के साथ करीब 20 हजार लोग भी रहेंगे। परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी। अनुमान है कि शहर में 60 हजार से 70 हजार लोग अतिरिक्त रहेंगे तो करीब 20 हजार अतिरिक्त वाहन दौड़ेंगे। ऐसे में शहर में जाम लगे और यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, यह सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती होगी।...

No comments:

Post a Comment