सावधान! कहीं ले न डूबे लॉटरी या जैकपॉट का लालच, व्हाट्स एप नंबर हैक कर हो रही धोखाधड़ी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, April 15, 2019

सावधान! कहीं ले न डूबे लॉटरी या जैकपॉट का लालच, व्हाट्स एप नंबर हैक कर हो रही धोखाधड़ी


सावधान! कहीं ले डूबे लॉटरी या जैकपॉट का लालच, व्हाट्स एप नंबर हैक कर हो रही धोखाधड़ी

साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्स एप नंबर को हैक करके धोखाधड़ी की जा रही है। एक माह में वेस्ट यूपी में ठगी के कई मामले सामने आए हैं। साइबर अपराधियों के नेटवर्क को खंगालने के लिए साइबर क्राइम सेल के एक्सपर्ट जांच में जुटे हैं।
हस्तिनापुर निवासी राकेश ने एसपी क्राइम को शिकायती पत्र में बताया कि उसका व्हाट्स एप नंबर अचानक से बंद हो गया। वह एक-दो दिन समझ नहीं सका। बाद में शिकायत मिली कि उसके व्हाट्स एप नंबर से लाटरी निकलने की बात कहकर संदेश किए जा रहे हैं। साइबर क्राइम सेल ने जांच की तो पता चला कि राकेश का व्हाट्स एप नंबर हैक कर लिया गया।...

No comments:

Post a Comment