चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे- पीएम मोदी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, April 15, 2019

चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे- पीएम मोदी


चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे- पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जनसभा की। उन्होंने कहा कि यह आपका प्यार और आशीर्वाद दूसरे दलों की नींद हराम कर देगा। बाबा साहब का आशीर्वाद है कि सामान्य परिवारों से निकल कर लोग अब देश के राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति पद पर है। चाय वाला देश का प्रधानमंत्री है।
पीएम मोदी ने कहा कि जाति की स्वार्थ भरी राजनीति नहीं, विकास चाहिए। सबका साथ सबका विकास चाहिए। उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे। पहले चरण के बाद इन लोगों का अब टिकना मुश्किल हो गया है। इन्हें असलीयत पता चल गई है। ये लोग पराजय के कगार पर आकर खड़े हैं। जो लोग लोकसभा में पीएम का सपना देख रहें हैं लेकिन 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, क्या पीएम बन पाएंगे। मोदी ने पेड़ पर बैठे लोगों से नीचे आने का फिर आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने के लिए ये चौकीदार दिनरात मेहनत कर रहा है। हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया है, उनको देश के इतिहास में सम्मान भी दिया है, जिसके वे हकदार थे। बाबा साहेब के नाम से स्थान पंच शील नाम से विकसित किया है। बाबा साहब ने जो किया वो हमें नहीं भूलना चाहिए। वे महान अर्थशास्त्री, कानूनविद, लेखक थे। कांग्रेस बाबा साहब को कभी बर्दाश्त नहीं कर पाई।

No comments:

Post a Comment