अभिनेता सलमान खान के फर्जी शो कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोबाइल, एक बीएसनल का सिम कार्ड, पांच वीआईपी पास और फर्जी शो के 100 पंपलेट बरामद हुए है। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। जानिए पूरा मामला सलमान खान के कार्यक्म
अभिनेता सलमान खान के फर्जी शो कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोबाइल, एक बीएसनल का सिम कार्ड, पांच वीआईपी पास और फर्जी शो के 100 पंपलेट बरामद हुए है। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। जानिए पूरा मामला सलमान खान के कार्यक्म
 
 

 
 
 
   
   
   
 
 Posts
Posts
 
 
 मैं कुणाल कुंतल पिछले कई वर्षो से सक्रिय पत्र कारिता में हूँ, अनेकों समाचारपत्रों, न्यूज चेनलों एवं अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर व सीखते हुए मैंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष को जानने का प्रयास किया है l इस समय मेरा बसेरा मेरठ/दिल्ली है और यही मेरी जन्म भूमि भी l
अब मैं आपको ज्योति निकेतन शिक्षा समिति के स्वामित्व में एवं परम अदरनीय श्रीमती मुऩेश सिंह जी के निर्देशन/संरक्षण व सानिध्य में प्रकाशित एक युवा एवं ऊर्जावान समाचार पत्र *खत - खबरों - का *(khat - khabron - ka) जिसका मुझे मुख्य संपादक होने का गौरव हासिल है के माध्यम से एकदम ताजा /निष्पक्ष खबरें /समाचार आप तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करूंगा l
साथ ही भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सोहरयदा बनाये रखने के लिए ख़बरों के माध्यम से तथा आपके सहयोग से भरसक प्रयास करूंगा, ताकि हम सब का भारत विकास की ऊंचाईयों को छूता हुआ विश्व में सशक्त रूप से स्थापित हो सके l
इस मंच से आपको नूतन एवं निष्पक्ष समाचारों के साथ साथ एतिहासिक, पुराणिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय प्राचीनतम चिकित्सा पध्दति से संबंधित विशेष शिक्षा प्रद जानकारियां भी मिलती रहेंगी l
मैं आप सब का प्यार एवं स्नेह पाने की भरसक कोशिश करूंगा l
आपके सहयोग एवं सानिध्य की अभिलाषा में आपका *कुणाल कुंतल ***
आप मुझसे एवं *खत - खबरों - का * के परिवार से mail id khatkhabaronka678@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
मैं कुणाल कुंतल पिछले कई वर्षो से सक्रिय पत्र कारिता में हूँ, अनेकों समाचारपत्रों, न्यूज चेनलों एवं अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर व सीखते हुए मैंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष को जानने का प्रयास किया है l इस समय मेरा बसेरा मेरठ/दिल्ली है और यही मेरी जन्म भूमि भी l
अब मैं आपको ज्योति निकेतन शिक्षा समिति के स्वामित्व में एवं परम अदरनीय श्रीमती मुऩेश सिंह जी के निर्देशन/संरक्षण व सानिध्य में प्रकाशित एक युवा एवं ऊर्जावान समाचार पत्र *खत - खबरों - का *(khat - khabron - ka) जिसका मुझे मुख्य संपादक होने का गौरव हासिल है के माध्यम से एकदम ताजा /निष्पक्ष खबरें /समाचार आप तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करूंगा l
साथ ही भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सोहरयदा बनाये रखने के लिए ख़बरों के माध्यम से तथा आपके सहयोग से भरसक प्रयास करूंगा, ताकि हम सब का भारत विकास की ऊंचाईयों को छूता हुआ विश्व में सशक्त रूप से स्थापित हो सके l
इस मंच से आपको नूतन एवं निष्पक्ष समाचारों के साथ साथ एतिहासिक, पुराणिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय प्राचीनतम चिकित्सा पध्दति से संबंधित विशेष शिक्षा प्रद जानकारियां भी मिलती रहेंगी l
मैं आप सब का प्यार एवं स्नेह पाने की भरसक कोशिश करूंगा l
आपके सहयोग एवं सानिध्य की अभिलाषा में आपका *कुणाल कुंतल ***
आप मुझसे एवं *खत - खबरों - का * के परिवार से mail id khatkhabaronka678@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.   
No comments:
Post a Comment