पीएमओ का फर्जी सलाहकार गिरफ्तार, ऐसे करता था लोगों से लाखों रुपए की ठगी
पीएमओ
का सलाहकार बताकर
सरकारी नौकरी, पेट्रोल पंप
लगवाने व मंत्री
बनवाने का झांसा
देकर लाखों रुपये
ठगने वाले आरोपी
का पुलिस ने
भंडाफोड़ किया। एक भाजपा
नेता की मां
की शिकायत पर
पुलिस ने आरोपी
को गिरफ्तार किया
है। आरोपी ने
एमएलसी बनवाने का
ठेका लेकर भाजपा
नेता से 16.90 लाख रुपये
ठगे हैं।
 एसओ
रेलवे रोड इंद्रपाल सिंह
के मुताबिक, आनंदपुरी रेलवे
रोड निवासी अशोक
कपूर की पत्नी
प्रवीन कपूर ने
गुरुवार रात 16.90 लाख रुपये हड़पने
की बात कहकर
रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने मामले में ब्रजकुमार निवासी
डाबका कंकरखेड़ा को
नामजद किया है।
आरोप है कि
ब्रज कुमार खुद
को पीएमओ में
सलाहकार बताते थे। दो
साल पहले उनकी
मुलाकात हुई थी। प्रवीन
कपूर ने तहरीर
में बताया कि
उनके बेटे गौरव
कपूर भाजपा में
है। गौरव को
एमएलसी बनवाने की
बात कहकर ब्रजकुमार ने
चार किश्तों में
16.90 लाख
रुपये ठगे।
एसओ
रेलवे रोड इंद्रपाल सिंह
के मुताबिक, आनंदपुरी रेलवे
रोड निवासी अशोक
कपूर की पत्नी
प्रवीन कपूर ने
गुरुवार रात 16.90 लाख रुपये हड़पने
की बात कहकर
रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने मामले में ब्रजकुमार निवासी
डाबका कंकरखेड़ा को
नामजद किया है।
आरोप है कि
ब्रज कुमार खुद
को पीएमओ में
सलाहकार बताते थे। दो
साल पहले उनकी
मुलाकात हुई थी। प्रवीन
कपूर ने तहरीर
में बताया कि
उनके बेटे गौरव
कपूर भाजपा में
है। गौरव को
एमएलसी बनवाने की
बात कहकर ब्रजकुमार ने
चार किश्तों में
16.90 लाख
रुपये ठगे। 
 
 
No comments:
Post a Comment