जिपं अध्यक्ष पर गुंडागर्दी के आरोप, दुकानदारों ने किया मेला बंद* - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, June 22, 2019

जिपं अध्यक्ष पर गुंडागर्दी के आरोप, दुकानदारों ने किया मेला बंद*

जिपं अध्यक्ष पर गुंडागर्दी के आरोप, दुकानदारों ने किया मेला बंद*

जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके साथियों पर गुंडागर्दी के आरोपों के चलते शुक्रवार रात नौचंदी मेले में बखेड़ा हो गया। दुकानदारों ने जिपं अध्यक्ष पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। विरोध करने पर जिपं अध्यक्ष और उसके साथियों द्वारा मारपीट करनी बताई। जिस पर गुस्साए दुकानदारों ने रात में झूले रोककर लाइटें बंद कर दीं। अचानक मेले बंद होने पर वहां अफरातफरी मच गई। दुकानदारों ने जिपं अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की और एसएसपी आवास पर पहुंचकर तहरीर दी। सीओ सिविल लाइन के आश्वासन के एक घंटे बाद मेला चालू हुआ।
नौचंदी मेले में सजीव शर्मा उसके पार्टनर शुभम गुप्ता पर झूला, सर्कस, तहबाजारी, बिजली और होर्डिंग का ठेका है। दोनोें ठेकेदारों का आरोप है कि जिपं अध्यक्ष कुलविंदर सिंह उनके साथी निखिल त्यागी एक सप्ताह से 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। जबकि ठेकेदार 40 लाख रुपये पहले ही जिपं अध्यक्ष को देना बता रहा है। आरोप है कि शुक्रवार रात करीब 10:45 बजे कुलविंदर और निखिल ने ठेकेदार शुभम गुप्ता को पटेल मंडप के पास बुलाया। पैसा देने पर मारपीट की। जिस पर ठेकेदार ने मेले मेें हल्ला मचा दिया। ठेेकेदार के परिजन भी मेले में पहुंचे। दुकानदारों को एकत्र कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दुकानदारों ने मेला बंद करने पर सहमति जता दी। मेले में लाइट बंद होने पर खलबली मच गई। मेला बंद कर ठेकेदार और दुकानदार एसएसपी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। एसएसपी के मिलने पर ठेकेदार ने पीआरओ को तहरीर दी। जानकारी पर सीओ सिविल लाइन हरिमोहन सिंह, इंस्पेक्टर नौचंदी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मेला चालू हुआ।


No comments:

Post a Comment