ओडीएफ दर्जा प्राप्त गांवों में शौचालयों को बनाया रसोईघर, जानें- क्या है पूरी सच्चाई* - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, June 22, 2019

ओडीएफ दर्जा प्राप्त गांवों में शौचालयों को बनाया रसोईघर, जानें- क्या है पूरी सच्चाई*


ओडीएफ दर्जा प्राप्त गांवों में शौचालयों को बनाया रसोईघर, जानें- क्या है पूरी सच्चाई*

स्वच्छत भारत अभियान के तहत ओडीएफ का दर्जा प्राप्त मोरना गांव में शौचालयों को गोदाम और रसोईघर बना दिया हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में 232 शौचालयों का निर्माण हुआ था, लेकिन अभी भी 109 शौचालय ऐसे हैं, जिनके टैंक नहीं बनाए गए हैं, ऐसे में शौचालय बनने के बाद भी इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति उस गांव की है जहां के ग्राम प्रधान को वर्ष 2016 में ओडीएफ के लिए जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया था। मामला यूपी के मेरठ शहर का है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2016 में गांव को शौच मुक्त घोषित कर दिया गया था। गांव में शौचालयों का निर्माण कराया गया, लेकिन उनके लिए टैंक नहीं बनाए गए। सिर्फ चारदीवारी का निर्माण कर सीट रख जिम्मेदारों ने वाहवाही लूट ली, ऐसे में शौचालय बनने के बाद भी कई लोग आज भी खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं। आरोप है कि वे कई बार ग्राम प्रधान संबंधित विभाग के अफसरों से इसकी शिकायत कर चुके हैं। शिकायत के बाद अफसर जांच के लिए भी आए, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

No comments:

Post a Comment