बालाकोट स्ट्राइक के बाद लापता थी पाकिस्तानी पनडुब्बी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, June 23, 2019

बालाकोट स्ट्राइक के बाद लापता थी पाकिस्तानी पनडुब्बी


बालाकोट स्ट्राइक के बाद लापता थी पाकिस्तानी पनडुब्बी

पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के दौरान भारत के बहादुर सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर उसे तबाह कर दिया था और इसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया था। इस तनाव का असर सिर्फ जमीनी या हवाई सीमा पर नहीं दिख रहा था बल्कि समुद्री क्षेत्र में भी नौसैन्य हरकतें तेज हो गई थीं।
एक रिपोर्ट के अनुसार बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की एक पनडुब्बी अचानक लापता हो गई थी। जिसे खतरे के तौर पर देखते हुए भारतीय नौसेना करीब 21 दिनों तक तलाश कर रही थी। भारत की नजर पाकिस्तानी सैन्य गतिविधियों पर थी। इस दौरान पाकिस्तान की एक सबसे सक्षम पनडुब्बी पीएनएस साद अचानक लापता हो गई। 
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पीएनएस साद करांची के पास से लापता हुई थी जहां से यह तीन दिन में गुजरात के तट और पांच दिन में मुंबई स्थित पश्चिमी कमान के मुख्यालय तक पहुंच सकती थी। यह देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा था। लापता पाकिस्तानी पनडुब्बी की तलाश में भारतीय नौसेना ने तुरंत पनडुब्बी निरोधी युद्ध की तैयारी शुरु कर दी।


No comments:

Post a Comment