दिल्ली वसंत विहार में सरकारी नौकरी से रिटायर बुजुर्ग दंपति की हत्या - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, June 23, 2019

दिल्ली वसंत विहार में सरकारी नौकरी से रिटायर बुजुर्ग दंपति की हत्या


दिल्ली वसंत विहार में सरकारी नौकरी से रिटायर बुजुर्ग दंपति की हत्या

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में सरकारी नौकरी से रिटायर बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस को परिवार से जान पहचान वाले किसी शख्श पर हत्या करने का शक है।
इस मामले में पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान विष्णु माथुर और शशि माथुर के रूप में हुई है, जबकि घरेलू सहायिका की पहचान खुशबू के रूप में हुई। विष्णु माथुर केंद्र सरकार की नौकरी से रिटायर हुए थे, जबकि उनकी पत्नी शशि एनडीएमसी में नौकरी करने के बाद रिटायर हुई थीं।
घर के अंदर आज सुबह तीनों के शव पाए गए और सामान बिखरा हुआ पाया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिमी) देवेन्दर आर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment