घेराबंदी होती देख शराब तस्कर फायरिंग कर फरार - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, June 25, 2019

घेराबंदी होती देख शराब तस्कर फायरिंग कर फरार


घेराबंदी होती देख शराब तस्कर फायरिंग कर फरार

सरधना पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह मुल्हैड़ा चौकी क्षेत्र के जंगल में शराब तस्करों की घेराबंदी की। यहां खुद को घिरा देख तस्कर टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो गाड़ी में लदी करीब सौ पेटी से अधिक शराब बरामद की। वहीं, छुर गांव के तीन शराब तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आबकारी एवं पुलिस को मुल्हैड़ा चौकी क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना मिली। जिस पर आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल सिंह के साथ मुल्हैड़ा चौकी प्रभारी नरेेश कुमार धरपकड़ के लिए पहुंचे। इस दौरान तस्कर गाड़ी में शराब लाद रहे थे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो वे टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सेंट्रो एवं होंडा सिटी कार बरामद कीं। इतना ही नहीं दोनों गाड़ियों से करीब सौ पेटी अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित पुत्र धर्म सिंह, मोनू पुत्र नरेंद्र, लोकेंद्र पुत्र तेजपाल निवासीगण छुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। चौकी प्रभारी के मुताबिक इस मामले में कपिल निवासी मुल्हैड़ा का नाम भी प्रकाश में रहा है। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल सिंह, कांस्टेबल विनित, सुशांत, नरेश कुमार, मुल्हैड़ा चौकी प्रभारी नरेश कुमार, सिपाही संजीव नरेश कुमार आदि रहे।

No comments:

Post a Comment