दिल्ली समेत यूपी के इन इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, June 25, 2019

दिल्ली समेत यूपी के इन इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट


दिल्ली समेत यूपी के इन इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट

दक्षिण और उत्तर पूर्वी राज्यों के बाद मॉनसून ने अब आगे बढ़ते हुए देश के पश्चिम और केंद्रीय राज्यों में दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश के बाद मॉनसून एक्सप्रेस उत्तर भारत की ओर बढ़ चली है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक मॉनसून उत्तर भारत के सभी राज्यों में पहुंच जाएगा।
यानी झुलसाती गर्मी से राहत के लिए दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को अभी एक हफ्ते और गर्मी से जूझना होगा। इस बीच मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर ने दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत पंजाब के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 4 से 5 घंटों के भीतर दिल्ली समेत फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, यूपी के आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और रामपुर में अगले 6 से 7 घंटों के भीतर झमाझम बारिश हो सकती है।
यूपी और दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब के अमृतसर, बरनाला, भठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मनसा, मोगा, मुक्तसर, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर और तरनतारन में भी अगले 4 से 6 घंटों के भीतर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment