शिवभक्तों के लिए बाधा बनेंगे हाईवे के निर्माण कार्य - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, June 24, 2019

शिवभक्तों के लिए बाधा बनेंगे हाईवे के निर्माण कार्य


शिवभक्तों के लिए बाधा बनेंगे हाईवे के निर्माण कार्य

मोदीपुरम। नेशनल हाईवे 58 पर जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्य के चलते इस बार शिवभक्तों के लिए कांवड़ यात्रा आसान नहीं दिखाई दे रही है। इन निर्माण कार्यों के शुरू होने के बाद से लगातार शहर के लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में लाखों कांवड़ियों के यहां से गुजरने पर हालात और बुरे हो सकते हैं। वहीं जाम से निपटने और कांवड़ियों की यात्रा सकुशल पूरी कराने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई प्लान नहीं तैयार किया है।
वर्तमान में परतापुर बाईपास से लेकर मुजफ्फरनगर तक के 73 किलोमीटर क्षेत्र में 220 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके तहत अंडरपास, सर्विस रोड, फुट ओवरब्रिज, वनवे ओवरब्रिज, रेलवे पुल आदि का निर्माण किया जाना है। कई का निर्माण चल रहा है। एनएच 58 पर 2011 में टोल वसूली शुरू हो गई थी। इसके बाद भी काफी काम रुका हुआ था। इस पर एनएचएआई ने जनवरी माह में काम शुरू कराया है। इसके बाद सिवाया गांव में सर्विस रोड के लिए मकानों को हटाया गया। खतौली बाईपास पर जंक्शन बनाने के लिए काम शुरू हुआ है। वहीं दादरी में अंडरपास, खिर्वा कंकरखेडा पल्हैड़ा में फ्लाईओवर बन रहे हैं।...

No comments:

Post a Comment