दो अफसरों को बंधक बनाकर पीटा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज* - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, June 25, 2019

दो अफसरों को बंधक बनाकर पीटा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*

दो अफसरों को बंधक बनाकर पीटा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

यूपी के सहारनपुर में अंबाला रोड स्थित ढाबे पर जांच करने पहुंची खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम को बंधक बना लिया गया। दो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ मारपीट की गई। अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मजाहिर मुखिया और उनके बेटे एवं दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बता दें कि मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मजाहिर मुखिया के अंबाला रोड स्थित चीतल ढाबे पर छापा मारा। टीम ने खाद्य पदार्थों की जांच की और ढाबे का लाइसेंस मांगा तो हंगामा मच गया। आरोप है कि ढाबे पर मौजूद कर्मचारियों एवं ढाबा मालिक ने खाद्य सुरक्षा टीम को बंधक बना लिया और उन पर हमला कर दिया।


No comments:

Post a Comment