घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, नशे में 90 किलो का इंसान तीन मंजिल से गिरा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, June 25, 2019

घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, नशे में 90 किलो का इंसान तीन मंजिल से गिरा


घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, नशे में 90 किलो का इंसान तीन मंजिल से गिरा

एक चौंकाने वाली घटना राजधानी में सामने आई है। यहां पर साठ साल के व्यक्ति के ऊपर एक नब्बे किलो का आदमी गिर पड़ा। नब्बे किलों के आदमी के गिरने से उस साठ साल के व्यक्ति का तुरंत मौत हो गई। घटना उत्तरी दिल्ली का सराय रोहिल्ला इलाके की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 60 वर्षीय व्यक्ति अपने घर के बाहर साइकिल के ठेले पर सो रहे था, तभी उसके घर के बगल स्थित बिल्डिंग में से एक 90 किलो का व्यक्ति, उसके ऊपर गिर पड़ा।
90 किलो का व्यक्ति तीसरी मंजिल से गिरा और उसको मामूली चोट ही लगी जबकि मदन लाल नाम के व्यक्ति की मौक पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, बिल्डिंग पर से गिरने वाले व्यक्ति का नाम रविंदर है और उसने पुलिस को बताया कि वह छत की आड़ पर बैठकर रात को फोन पर बात कर रहा था और अचानक से वह गिर पड़ा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ये बात सामने आई कि मृतक मदन लाल के चेस्ट की हड्डी और आंतरिक अंगों को भारी नुकसान हुआ था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मदल लाल के पड़ोसी निखत के अनुसार, 'उन्हें एक जोरदार टक्कर की आवाज सुनाई पड़ी। उन्हें लगा कि कोई दीवार का हिस्सा गिरा होगा, लेकिन जब वह भाग कर वहां पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति लाल के ऊपर गिरा पड़ा है। वह नशे में लग रहा था और मुश्किल से ही चल पा रहा था। हम उसे मुश्किल से ही बाबा (मदन लाल) के ऊपर से उठा पाए।


No comments:

Post a Comment