मौसम विभाग की चेतावनी, 7 जुलाई तक इन राज्यों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, July 4, 2019

मौसम विभाग की चेतावनी, 7 जुलाई तक इन राज्यों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट




मौसम विभाग की चेतावनी, 7 जुलाई तक इन राज्यों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट

भारत के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है। अगले 5 दिनों को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान में सबसे खतरनाक अलर्ट 7 जुलाई को लेकर जारी किया गया है, जिसमें कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्ट-नार्थवेस्टवार्ड में लो प्रेशर सिस्टम बनने के चलते 7 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पहाड़ी राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हुई। वहीं अग ले 48 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मॉनसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में सामान्य से 11 फीसदी अधिक बारिश हुई है जबकि अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 5 जुलाई को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 6 जुलाई को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 7 जुलाई के अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा और कोस्टल कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


No comments:

Post a Comment