'काले जादू' के डर से कांग्रेस के इस सीएम ने लगाई विधानसभा में नींबू ले जाने पर रोक - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, July 4, 2019

'काले जादू' के डर से कांग्रेस के इस सीएम ने लगाई विधानसभा में नींबू ले जाने पर रोक


'काले जादू' के डर से कांग्रेस के इस सीएम ने लगाई विधानसभा में नींबू ले जाने पर रोक

कर्नाटक की विधानसभा में इन दिनों अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिल रहा है। विधानसभा में इन दिनों सुरक्षाकर्मी छोटे और पीले नींबू की तरह दिखने वाली किसी भी चीज़ पर शक कर रहे हैं। उन्हें सख्त मौखिक निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी को भी परिसर में नींबू नहीं ले जाने दें। , चूंकि मेटल डिटेक्टर नींबू डिटेक्ट नहीं करता सकता है, इसलिए सुरक्षाकर्मियों को नींबू खोजने के लिए अन्य तरीकों को अपनाने के लिए कहा गया है।
नींबू ने कर्नाटक की विधानसभा अजीब सा डर पैदा कर दिया है। विधानसभा के अंदर में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में नींबू का हालांकि नाम शामिल नहीं किया गया है, लेकिन इसे लेकर मौखिक तौर पर आदेश दिया गया है।
यह सूची आमतौर पर कार्मिक और प्रशासनिक सेवा विभाग द्वारा संकलित की जाती है और अक्सर संशोधित की जाती है। जब से नींबू पर अनाधिकारिक बैन लगा है, तब से सिक्योरिटी स्टाफ विधानसभा के अलग-अलग प्रवेशद्वारों से 20 से 25 नींबू रोजाना इकट्ठे कर रहे हैं। जिन्हें गीले कचरे में डाला जा रहा है।

No comments:

Post a Comment