सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत, कई गंभीर - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, July 11, 2019

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत, कई गंभीर


सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत, कई गंभीर

यूपी के देवबंद में गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर गुरुवार तड़के घलौली चैकपोस्ट के नजदीक एक कार और छोटा हाथी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।


No comments:

Post a Comment