- KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, September 6, 2019


आधार कार्ड को लेकर यूआईडीएआई ने बदला नियम

अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं या उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अब अलग तरीका अपनाना होगा। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने आधार अपडेशन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के कुछ शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं।
आप इन केंद्रों पर जाकर नया आधार बनवा सकते हैं, जबकि नाम, पता और जन्मतिथि में बदलाव या इससे जुड़ी जानकारी भी अपडेट करा सकते हैं। ये सेवाएं, यूआईडीएआई बैंकों, पोस्ट ऑफिस और सरकारी कार्यालय में देगा। यूआईडीएआई ने दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं।
इसके अलावा भोपाल, चेन्नई, पटना और गुवाहाटी में आधार सेवा केंद्र इस महीने शुरू हो जाएंगे। साथ ही यूआईडीएआई देश भर के 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र भी खोलने की प्लानिंग कर रहा है।

No comments:

Post a Comment