- KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, September 6, 2019


सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर ट्रैफिक किया डायवर्ट, ये रहेगी यातायात व्यवस्था

सहारनपुर के गंगोह स्थित मंडी स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। वहीं आज शहर में योगी 168 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था पूरी दुरूस्त है।
कार्यक्रम स्थल की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। एक किलोमीटर पहले ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। शुक्रवार को पूर्वाह्न लगभग सवा 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगोह के मंडी स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। रूट डायवर्जन सुबह छह बजे से ही लागू हो जाएगा। इस दौरान किसी भी भारी वाहन को कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment