पीएम केयर्स फंड में 28 करोड़ 80 लाख रुपये का योगदान - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, April 11, 2020

पीएम केयर्स फंड में 28 करोड़ 80 लाख रुपये का योगदान


कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीनस्‍थ संगठन राष्‍ट्रीय चार्टर्ड अकांउटेंट्स संस्‍थान, भारतीय कंपनी सेक्रेटरी संस्‍थान और भारतीय कॉस्‍ट अकांउटेंट संस्‍थान ने कोविड19 महामारी से प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए पीएम केयर्स फंड में 28 करोड़ 80 लाख रुपये का योगदान किया है।

पीएम केयर्स फंड को भारत में कोविड 19 महामारी उभरने के बाद 28 मार्च को बनाया गया था। इस समर्पित राष्‍ट्रीय कोष का उद्देश्‍य कोविड 19 महामारी जैसी किसी भी आपात या आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना है।

उधर, गुजरात में अमरेली के डिटला गांव के किसान कोविड-19 संक्रमण से निपटने को पूरे देश के लिए प्रेरणा बने हैं। गांव के सभी किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत मिली समूची सब्सिडी राशि कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में सरकार की मदद के लिए प्रधानमंत्री केयर्स कोष में दान की है।

No comments:

Post a Comment