ईपीएफओ ने एक लाख 37 हजार दांवों का निपटारा किया - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, April 11, 2020

ईपीएफओ ने एक लाख 37 हजार दांवों का निपटारा किया


कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन-ईपीएफओ ने एक लाख 37 हजार दांवों का निपटारा करते हुए कोविड 19 महामारी से लड़ने में अपने अंशधारकों की सहायता के लिए दो सौ 79 दशमलव छह-पांच करोड़ रुपये की राशि बांटी है। यह राशि जारी करने के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि कानून में विशेष संशोधन किया गया है। दावेदारों को यह राशि मिलने लगी है। इस प्रावधान के तहत उन सभी अंशधारकों के आवेदन 72 घंटे से भी कम समय में मंजूर कर लिए जाते हैं जिनका पूरा विवरण संगठन के पास है।

संगठन ने कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के हिस्‍से के रूप में यह विशेष प्रावधान किया गया है। संगठन भविष्‍य निधि रिकॉर्ड में अंशदाता की जन्‍म तिथि सही करने के लिए आधार में दर्ज जन्‍म ति‍थि को भी स्‍वीकार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment