 आज की स्थिति के अनुसार कुल मिलाकर कोरोना के पुष्ट केसों की संख्या 305 है। इनमें से 159 केस तबलीगी जमात से हैं। जो 27 नए केस आए हैं, उनमें से 21 केस तबलीगी जमात के लोगों के हैं,जो 27 नए केस आए हैं उनमें लखनऊ से 5, कानपुर नगर से 1, बिजनौर से 1, प्रयागराज से 1, शामली से 5, सीतापुर से 8, आगरा से 2, कौशाम्बी से 1, गौतमबुद्ध नगर से 3 केस हैं
आज की स्थिति के अनुसार कुल मिलाकर कोरोना के पुष्ट केसों की संख्या 305 है। इनमें से 159 केस तबलीगी जमात से हैं। जो 27 नए केस आए हैं, उनमें से 21 केस तबलीगी जमात के लोगों के हैं,जो 27 नए केस आए हैं उनमें लखनऊ से 5, कानपुर नगर से 1, बिजनौर से 1, प्रयागराज से 1, शामली से 5, सीतापुर से 8, आगरा से 2, कौशाम्बी से 1, गौतमबुद्ध नगर से 3 केस हैंतबलीगी जमात से जुड़े 159 केस, पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में फैले हुए हैं। आगरा में कुल 29, लखनऊ में 12, गाजियाबाद में 14, लखीमपुर खीरी में 3, कानपुर नगर में 7 केस आए हैं,वाराणसी में 4, शामली में 13, जौनपुर में 2, बागपत में 1, मेरठ में 13, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 3, फिरोजाबाद में 4, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6 केस आए हैं, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 1, बाराबंकी में 1, बिजनौर में 1, सीतापुर में 8, प्रयागराज में 1 केस आए हैं
तबलीगी जमात से जुड़े हुए 159 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के कारण अब प्रदेश में संवेदनशीलता बहुत बढ़ गई हैै। अभी 159 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कर रहे हैं, फिर दूसरे चरण में मरीजों से जुड़े हुए या उनके साथ रहने वाले लोगों की निगरानी कर रहे हैं। हम उन लोगों की भी निगरानी कर रहे हैं जो मरीज के संपर्क में रहने वाले लोगों के संपर्क में आए हैं
संवेदनशीलता बढ़ने के कारण 14 अप्रैल के बाद भी लाॅकडाउन खुल पाएगा या नहीं, यह अभी कहा नहीं जा सकता है। इस पर कुछ भी कहना, अभी संभव नहीं होगा, क्योंकि लाॅकडाउन से जितनी भी व्यवस्था बनाकर केसों को नियंत्रित किया गया है, अगर 1 भी केस प्रदेश में रह जाता है तो लाॅकडाउन को खोलना उचित नहीं होगा, लाॅकडाउन खुलने से पुनः वही स्थिति आ सकती है
जहां भी ज्यादा केस आए हैं, वहां बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं। दो दिन पहले सदर बाजार को शत-प्रतिशत लाॅकडाउन किया गया। प्रयागराज में भी पुलिस और जिला प्रशासन ने बहुत मजबूती से कार्य किया है
कल मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरे प्रदेश के सभी धर्माें के धर्मगुरुओं के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की, जिससे बहुत पाॅजिटिव इम्पैक्ट आया है, प्रदेश में सहारनपुर, मेरठ, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज, गोरखपुर सभी जगहों से प्रत्येक धर्म के प्रमुख संत, मौलाना सभी से बातचीत की गई है, सभी ने एक ही बात कही है कि प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के लिए जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वे करेंगे
धर्मगुरुओं की ओर से सुझाव भी आए, पहला यह कि मोहल्लों में युवाओं को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में जोड़ा जाए और दूसरा कि धर्मस्थलों से कोरोना वायरस से लड़ने व बचाव के तौर तरीकों के बारे में प्रचार-प्रसार भी किया जाए, लखनऊ में यह कार्य शुरू भी हो गया है। धर्मगुरुओं की ओर से भी यही कहा गया है कि लाॅकडाउन को एक साथ खोलना उचित नहीं होगा
कोविड के बढ़े हुए लोड के कारण यह कह पाना मुश्किल है कि 14 तारीख को लाॅकडाउन खुल जाएगा, ऐसे में पूरे प्रदेश के सभी लोगों को और प्रतीक्षा करने की आवश्यकता पड़ सकती है, यह भी जरूरी है कि हमारे सरकारी अधिकारियों, हाॅस्पिटल्स, पुलिस, सफाई कर्मी इन सभी को और मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। इनका प्रोत्साहन भी करने की आवश्यकता होगी, जिससे यह अपने कामों को और आगे ले जा सकें
भविष्य में हमारे प्रदेश में कोई दिक्कत न हो और हम इस तरह की महामारी और बीमारियों से लड़ सकें इसके लिए बहुत जरूरी है कि प्रदेश में अपनी टेस्टिंग अपनी स्टेट फैसिलिटी में हो, इसलिए आज ही चीफ सेक्रेटरी साहब को, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, मेडिकल एजुकेशन और प्रिंसिपल सेक्रेटरी, स्वास्थ्य को कहा गया है कि इन दस मेडिकल कॉलेजों को मजबूत करने की योजना तुरंत फाइनल करें और इसकी मंजूरी तुरंत करा दें, इसके अतिरिक्त 14 अन्य मेडिकल कॉलेजों में नई टेस्टिंग फैसिलिटी तुरंत स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
 
 
 
 
 
   
   
   
 
 Posts
Posts
 
 
 मैं कुणाल कुंतल पिछले कई वर्षो से सक्रिय पत्र कारिता में हूँ, अनेकों समाचारपत्रों, न्यूज चेनलों एवं अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर व सीखते हुए मैंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष को जानने का प्रयास किया है l इस समय मेरा बसेरा मेरठ/दिल्ली है और यही मेरी जन्म भूमि भी l
अब मैं आपको ज्योति निकेतन शिक्षा समिति के स्वामित्व में एवं परम अदरनीय श्रीमती मुऩेश सिंह जी के निर्देशन/संरक्षण व सानिध्य में प्रकाशित एक युवा एवं ऊर्जावान समाचार पत्र *खत - खबरों - का *(khat - khabron - ka) जिसका मुझे मुख्य संपादक होने का गौरव हासिल है के माध्यम से एकदम ताजा /निष्पक्ष खबरें /समाचार आप तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करूंगा l
साथ ही भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सोहरयदा बनाये रखने के लिए ख़बरों के माध्यम से तथा आपके सहयोग से भरसक प्रयास करूंगा, ताकि हम सब का भारत विकास की ऊंचाईयों को छूता हुआ विश्व में सशक्त रूप से स्थापित हो सके l
इस मंच से आपको नूतन एवं निष्पक्ष समाचारों के साथ साथ एतिहासिक, पुराणिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय प्राचीनतम चिकित्सा पध्दति से संबंधित विशेष शिक्षा प्रद जानकारियां भी मिलती रहेंगी l
मैं आप सब का प्यार एवं स्नेह पाने की भरसक कोशिश करूंगा l
आपके सहयोग एवं सानिध्य की अभिलाषा में आपका *कुणाल कुंतल ***
आप मुझसे एवं *खत - खबरों - का * के परिवार से mail id khatkhabaronka678@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
मैं कुणाल कुंतल पिछले कई वर्षो से सक्रिय पत्र कारिता में हूँ, अनेकों समाचारपत्रों, न्यूज चेनलों एवं अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर व सीखते हुए मैंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष को जानने का प्रयास किया है l इस समय मेरा बसेरा मेरठ/दिल्ली है और यही मेरी जन्म भूमि भी l
अब मैं आपको ज्योति निकेतन शिक्षा समिति के स्वामित्व में एवं परम अदरनीय श्रीमती मुऩेश सिंह जी के निर्देशन/संरक्षण व सानिध्य में प्रकाशित एक युवा एवं ऊर्जावान समाचार पत्र *खत - खबरों - का *(khat - khabron - ka) जिसका मुझे मुख्य संपादक होने का गौरव हासिल है के माध्यम से एकदम ताजा /निष्पक्ष खबरें /समाचार आप तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करूंगा l
साथ ही भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सोहरयदा बनाये रखने के लिए ख़बरों के माध्यम से तथा आपके सहयोग से भरसक प्रयास करूंगा, ताकि हम सब का भारत विकास की ऊंचाईयों को छूता हुआ विश्व में सशक्त रूप से स्थापित हो सके l
इस मंच से आपको नूतन एवं निष्पक्ष समाचारों के साथ साथ एतिहासिक, पुराणिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय प्राचीनतम चिकित्सा पध्दति से संबंधित विशेष शिक्षा प्रद जानकारियां भी मिलती रहेंगी l
मैं आप सब का प्यार एवं स्नेह पाने की भरसक कोशिश करूंगा l
आपके सहयोग एवं सानिध्य की अभिलाषा में आपका *कुणाल कुंतल ***
आप मुझसे एवं *खत - खबरों - का * के परिवार से mail id khatkhabaronka678@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.   
No comments:
Post a Comment