लखनऊ के युवा वैज्ञानिक मिलिंद राज ने समाज कल्याण के लिए एंटी-कोरोना ड्रोन का आविष्कार किया - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, April 6, 2020

लखनऊ के युवा वैज्ञानिक मिलिंद राज ने समाज कल्याण के लिए एंटी-कोरोना ड्रोन का आविष्कार किया

लखनऊ के युवा वैज्ञानिक मिलिंद राज ने समाज कल्याण के लिए एंटी-कोरोना ड्रोन का आविष्कार किया, मिलिंद:ये एरियल डिसइंफेक्टेड टेक्नोलॉजी है जिससे इंसान को उस क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उनका काम ये कर देगी।मेटल में72घंटे तक वायरस रहता है उसको डिसइंफेक्ट करने के लिए बनाया है।
अभी तक मैंने लगभग245गाड़ियों को डिसइंफेक्ट किया। इसकी क्षमता7-10लीटर है मैं इसे30लीटर डेवलप कर रहा हूं, इसमें मैं तीन तरह के पॉवर सोर्स का इस्तमाल कर रहा हूं अभी तो पॉलीमर सेल्स, इसके बाद मैं लिथियम आयन पर करूंगा और फिर जनरेटर सिस्टम जो ईंधन से चलेगा इससे ये3-4घंटे चलेगा:मिलिंद

No comments:

Post a Comment